Gulzar Birthday Special: 84 साल हुए Gulzar, 'Jai Ho' के लिए मिल चुका है Oscar Award | वनइंडिया हिंदी

2020-08-18 4

Happy Birthday Gulzar: Facts about Renowned Lyricist that Fans Must Know. Sampooran Singh Kalra or Gulzar is one of the most famous and prominent poets and lyricists in India. He kickstarted his career with music director SD Burman as a lyricist in the film Bandini. After that, Gulzar's words influenced many music directors including RD Burman and AR Rahman.

सम्पूर्ण सिंह कालरा उर्फ़ गुलज़ार फिल्म इंडस्ट्री के जाज्वल्यमान नक्षत्र हैं. उनके करियर के बारे में शब्दों में लिखना मुश्किल है. वे शायद एकमात्र ऐसे गीतकार हैं जिन्हें फिल्म स्लम्डाग मिलियनेयर में उनके द्वारा लिखे गीत जय हो के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है. वे गीतकार, कवि, पटकथा लेखक नाटककार के साथ-साथ फ़िल्म निर्देशक भी हैं. गुलजार को हिंदी सिनेमा में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कई अवार्ड्स मिल चुके हैं.

#Gulzar #HappyBdayGulzar #GulzarBirthdaySpecial

Videos similaires